17
Aug
हमारे जीवन में उनके आने के बाद सुख, शांति और समृद्धि बढ़ी। जीवन में रिक्तता पूर्ण हुई है और हम सब धर्म की राह में आगे बढ़े हैं। मेरे बेटे के ससुर जी की तबीयत खराब हो गई, डॉक्टर ने जवाब दे दिया था। तब महाराज जी ने हमें कुछ मंत्रों का जाप करने को कहा। हम सभी ने मिलकर उन मंत्रों का जाप किया और बेटे के ससुर जी बिल्कुल ठीक हो गए और आज चल-फिर रहे हैं। यह हमारे परिवार पर उनका बहुत बड़ा उपकार है। महाराज जी के प्रभाव से मेरे मित्र की पत्नी, जो छह साल से बीमार थीं, बिल्कुल ठीक हो गईं। महाराज के साधना के लौंग हमने कई लोगों को दिए, उन सभी परिवारों के जीवन में भी अच्छा परिवर्तन आया।
प्रदीप गंगवाल
किशनगढ़ (रूपनगढ़ वाले)
—
Please follow and like us:
Give a Reply