भीलूड़ा। अन्तर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज की 48 दिवसीय मौन साधन चल रही है। उसके अंतर्गत शुक्रवार को भक्तामर विधान के 19वें दिन गुवाहाटी निवास श्रीमती रंजू अजित जैन में विधान करवाने का पुण्यार्जन किया। पंचामृत अभिषेक करने का लाभ कनकमल जैन, जयंतिलाल जैन भीलूड़ा को मिला।

Leave A Comment