आप सभी श्रावकों को बधाई। 92 श्रावक-श्राविका ने भक्तामर स्तोत्र की परीक्षा दी थी। इसमें में 29 श्रावक-श्राविका को 75 में से 75 अंक मिले। हम इनमें से 3 श्रावक-श्राविका को ही पहले से तय अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दे रहे हैं। बाकी सभी को सांत्वना पुरस्कार देंगे। खुशी इस बात की है कि आपने अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज जी के भक्तामर पर विशेष प्रवचन सुने। उसके माध्यम से आपने जो पुण्य का अर्जन किया, वही सबसे बड़ा पुरस्कार है। आप आगे भी इसी तरह से धार्मिक शिविर में भाग लेते रहें, यही भावना हम करते हैं। हमने कहा था कि जिन्होंने आवेदन फार्म भरा था, उन्हें पुरकार देंगे। वह काम तो हमने किया ही है, पर कुछ श्रावक-श्राविका ऐसे भी हैं, जो आवेदन नहीं कर पाए थे, पर हम उनका नाम भी यहां पर दे रहे हैं। 75 अंक में 75 अंक प्राप्त करने वालों के प्रमाणपत्र आपको दिए गए हैं, आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और बाकी सभी के प्रमाणपत्र भी 2 दिन में यहीं पर दिए जाएंगे। 92 श्रावक-श्राविका को जो अंक मिले हैं, वह लिस्ट भी नीचे दी जा रही है।
आप सबको धार्मिक पुस्तक डाक द्वारा भेजी जाएंगी। इसलिए आप पूरा पता, पिनकोड के साथ हमें 9460155006 पर भेजें तभी हम पुस्तक पहुंचा पाने में समर्थ हो सकेंगे।