प्रिय श्री भुवनेश जी

आपको जन्मदिन के शुभ अवसर पर आशीर्वाद एवं अनंत शुभकामनाएं।

हर व्यक्ति के जीवन में उसके जन्म दिवस का अवसर महत्वपूर्ण होता है। यह दिन उसके लिए केवल उत्सव या खुशी का क्षण नहीं होता अपितु यह अवसर है चिंतन का, मनन का। अपने ध्येय को जानने का और उस दिशा में बढ़ने का संकल्प लेने का।
इस धरा पर हर क्षण मानव का जन्म होता है, लेकिन सभी अपने आप को कर्तव्य एवं धर्म से जोड़कर जन्म को सफल नहीं कर पाते हैं। यह प्रसन्नता और गर्व की बात है कि आपने अपने कर्तव्य के साथ साथ एक श्रेष्ठ श्रावक के रूप में धर्म का पालन भी किया है।
मीडिया के क्षेत्र में आपका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। यह समस्त जैन समाज के लिए गौरव की बात है। आपने अपने कर्म क्षेत्र में जिन ऊंचाइयों को हासिल कर प्रतिमान स्थापित किए हैं, वह बिरला व्यक्तिव ही कर पाता है। अपने कर्तव्यों के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति आपका समर्पण प्रेरणादायी है।
आपने जिस शुचिता के साथ पत्रकारिता के धर्म को निभाया है वह युवा पत्रकारों के लिए मिसाल है। राजस्थान पत्रिका जैसे बड़े मीडिया समूह का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करना आपके कौशल और कर्तव्य निष्ठा का परिचायक है।
आपने जिनवाणी और धर्म के प्रचार प्रसार में भी विशेष योगदान देकर श्रावकों के लिए उदाहरण पेश किया है।
प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि आप इसी तरह नेक उद्देश्यों के लिए कर्म पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएं। आपके पुण्य कर्मों से आप को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो। आप की सहजता, सरलता एवं विनय गुण से आपने समाज में जो प्रतिष्ठा हासिल की है, वह निरंतर बढ़ती रहे ।

आपको पुनः जन्मदिन की ढेरों मंगलकामनाएं और आशीर्वाद ।

अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज

Leave A Comment