प्रथम पूज्य तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान की जयंती (5 अप्रैल 2021) पर देवमित्र परिवार (अंतर्गत-श्रीफल फाउंडेशन) द्वारा ब्राह्मी-सुंदरी प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे हमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के अपने उत्तर भेजे नियमानुसार जिन्होंने 5 अप्रैल 2021 रात नौ बजे तक अपने उत्तर भेजे है उनकी सूची हम प्रकाशित कर रहे है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
जिन प्रतिभागियों के शत प्रतिशत अंक यानि 20 में से 20 नंबर मिले है वे अपना एक फोटो (सेल्फी नहीं) हमें 9460155006 पर 8 अप्रेल शाम 5 बजे तक भेजे, सभी की फोटो एकत्र होने पर हम उन्हें अपनी वेबसाइट पर डालेगें।
आप सभी हमारी दैनिक श्रंखला स्वाध्याय से जुड़े और जैन साहित्य आधारित अपने ज्ञान को बढ़ाएं एवं समय-समय पर हमारे द्वारा आयोजित प्रश्न प्रतियोगितायें में सम्मिलित होकर लाभ उठायें।