24
Dec
-मोनिका मुनीश झांझरी ने अन्तर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में मनाया जन्मदिन
उदयपुर। अन्तर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज से वर्ष 2010 से जुड़ीं श्रीमती मोनिका मुनीश झांझरी दूदू ने सोमवार, 23 दिसम्बर 2019 को अपना जन्मदिन मुनि श्री के सानिध्य में अपने पति मुनीश जैन, बेटे अनुज, बेटी सुरभि के साथ मनाया। यह परिवार साल में एक बार परिवार के किसी भी एक सदस्य का जन्मदिन मुनि श्री के सानिध्य में मानता है। मुनीश और मोनिका जैन के अनुसार, ऐसा करने से आत्मिक शांति और एक नई ऊर्जा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार मिलते हैं कि अपनी खुशी गुरुओं के साथ बांटनी चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने कहा कि मुनि श्री के आशीर्वाद के साथ हमारे शंकाओं का समाधान हो जाता है और हमें अच्छा लगता है।
मुनि श्री ने मोनिका को जन्मदिन पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप इसी प्रकार अपने जीवन की खुशियों की शुरुआत संतों के सानिध्य में करते रहो। गुरु के बाद अपनी खुशी परिवार, मित्र आदि के साथ बांटनी चाहिए। आप अपने परिवार को एक आदर्श परिवार के रूप में स्थापित करें, जिससे आपके विचार और आचरण में निरंतर निर्मलता आती रहे। जन्मदिन पर भगवान से प्रार्थना करने और गुरु से आशीष मिलने से परिवार में सौभाग्य आता है।
Please follow and like us:
Give a Reply