17
Aug
जब मैं महाराज श्री से मिली तो कुछ चीजों को लेकर बहुत परेशान थी। मैंने उनसे पूछा कि क्या कारण है कि हमें अच्छा काम करने का भी कोई परिणाम नहीं मिलता, क्यों हम लोगों को अपने काम से संतुष्ट नहीं कर पाते तो उन्होंने मुझे समझाया कि तुम्हारा काम तुम्हारी आत्मा को अच्छा लगना चाहिए। आपका अच्छा काम कोई और देखे ना देखे, ईश्वर देख रहा है। ईश्वर उसका अच्छा जरूर करता है, जो लोगों का अच्छा करता है। मुनि श्री ने ही मुझे समझाया कि लोगों के संतुष्ट न होने से आपको डरने या अपने काम से पीछे हटने की जरूरत नहीं है। उनकी बातें सुनकर मुझे हौसला मिला और मैं अपने काम में फिर जुट गई।
अनीता भदेल
पूर्व मंत्री, राजस्थान, वर्तमान विधायक, अजमेर
Please follow and like us:
Give a Reply