रावण@ दस : भाग एक
पूरा देश मुझे यानि रावण को जलाने के लिए मेरा पुतला बनाने में जुट गया है… अब जलाने के लिए मेरा प्रतीक पुतला तो बनाओगे ही ना। मैं रावण, एक प्रकाण्ड पंड़ित, अनन्य ईश्वर भक्त, विद्वान, अत्यंत बलशाली पर आज मुझे इस तरह कोई नहीं जानता, सब मुझे केवल और केवल बुराई के प्रतीक स्वरूप जानते हैं, पर क्या आप मेरी बुराई से शिक्षा ले सके हैं? शायद नहीं वरना मुझे जलाने वाले लोग रावण नहीं राम होते? मैं आज आपको बताता हूँ कि मैं भविष्य में तीर्थंकर होने वाला हूँ। तीर्थंकर ( परमात्मा)… होने के लिए मुझमें कुछ तो अच्छा रहा होगा ना। मैनें सोलहकारण भावनाओं का भाया होगा ना..! एक प्रश्न करता हूँ, क्या आप में से कोई मोक्ष पाना या तीर्थंकर होना नहीं चाहता, अगर चाहते हैं तो सुनिए, जानिए और धारण कीजिए मेरे वो गुण जिनके कारण मैं, मैं से मुक्त होने की पात्रता पा सका हूँ। मैं जगत से मुक्त होने का बंध बना चुका हूँ, मैं जीवन-मरण से मुक्त होने वाला हूँ, मैं परमपद को प्राप्त करने का अधिकारी बन चुका हूँ, मैं भविष्य का तीर्थंकर होने वाला हूँ।
एक मुलाकात… सच्चे और अच्छे रावण से!
चलिए आज मैं आपको परिचय करवाता हूँ नए रावण से… यानि मुझसे! जब आप मुझे जलाते हो, मेरा नाम सुनते ही आपको क्रोध आता है, आप मुझे सदा बुरा ही कहते हो! तब मुझे दु:ख नहीं होता, आप पर तरस आता है कि आप किस ओर जा रहे हो। आप मेरे बुरे को देख रहे हो फिर भी उससे सीख नहीं रहे और मेरे अच्छे गुणों तक तो आपकी सोच भी नहीं पहुँच रही है। आप एक ऐसे पुरुष का प्रतीक पुतला जला रहे हो जिसका जीव तीर्थंकर होने का अधिकारी है। मैं स्वीकार करता हूँ कि मेरी आँखों ने एक बार सीता को देख वासना का भाव उत्पन्न किया, पर मैंने उन्हें कभी स्पर्श तक नहीं किया फिर भी मुझे आज तक जलाया जा रहा है।
एक बात बताइए कि मुझे जलाने वाले या जलाने में सहयोग करने वाले किस हक से मुझे जला रहे हैं क्या उनकी आँखों में वासना नहीं है। अरे! मुझे जलाने से पहले एक बार खुद के भीतर झांकिए तो सही। इस दशहरे यदि मुझे जलाने की अपेक्षा यदि अपनी आँखों में बसती वासना को जलाने का संकल्प करोगे तो जीवन सँवर जाएगा और मुझे तो इसी से संतुष्टि हो जाएगी कि मेरे भूत से किसी का भविष्य सुधर गया। मेरी एक बुराई की अपेक्षा यदि मेरे जीवन की अच्छी बातें यानि मेरे गुणों पर ध्यान दोगे तो यकीनन अपने जीवन में अशुभ कर्म से बच सकोगे । मेरी अच्छाईयों को जानकर आप भाव और द्रव्य हिंसा से बच सकते हो और मेरे यही दस भले रूप आपको कर्म सिद्धांत के खेल में विजयी बनाकर आपका भव और परभव संवार सकते हैं। आइए आपको एक नए और सकारात्मक नजरिए के साथ मिलवाता हूँ सच्चे और अच्छे रावण से, यानि खुद से… मेरे उन रूपों से जिन्हें मैं जानता हूँ और जिनके कारण ही मैंने तीर्थंकर नामकर्म का बंध पाया है।
I am Ravana … Tirthankar of the future! -Antarmukhi Muni iPujyaSagar Maharaj
Ravan @Ten : Part 1
The whole nation is nowadays involved in making my, i.e. Rawan’s effigy to burn me…. now what can you do…for burning me, you have to make my symbol, i.e effigy. I am RAVANA – a great scholar, extreme devotee of almighty God, intellectual and immeasurably mighty. But today nobody knows me in these terms. Everyone identifies me as a symbol of evil. But have you been able to learn from the evil in me?
Perhaps not, otherwise the people burning me would have been like Ram, not Ravana. Today I want to tell you that I will become a Tirthankar in the future. There must be some virtue in me to be able to attain the status of Tirthankar (The God). I would have sacrifice 16 reasons and sentiments. I want to ask a question to you. Is there anyone who wants to get Moksh(to get rid off the cycle of life and death). If yes…then listen, know and adopt my all the qualities that make me free from being me. I have attained the level of eligibility required to be free. I have made measure of being free. I am going to be free from the cycle of life and death. I am now authorized to get the utmost level. I will be the Tirthankar of future.
Meet the true and good Ravana
Come and meet a new Ravana… i.e me.
When you burn me, you get very angry even listening my name. Always say bad about me! I don’t get sad but feel very sorry about you that in which direction are you going. You are looking only at the bad side of mine and not learning anything from it, you don’t even think and reach to the good qualities of mine.You are burning an effigy of a symbol of a man whose soul has the right to be Tirthankar. I do agree that I was in the grip of lust when I saw Sita but I never touched her, still I am being burn. Tell me one thing, people who are involved in the act of burning me, don’t they have lust in their eyes. Hey look at yourself before burning me. So this dashahara take a resolution to burn your lust… your life will improve. And
I would be satisfy by this only that my past gave you a good future. Instead of this one bad aspect of my life, pay attention to the good things i.e towards my qualities, you will definitely save yourself from the bad Karma. Knowing my qualities, you can stay away from metal and physical violence. And all of these ten good forms of mine will only prove you winner in the game of Karma siddhanta and your this world and the world beyond would be better. Come along and meet a new and honest Ravanai.e me… those form of mine, which I know and could attain the name karma of a Tirthankar.
Give a Reply