30
Nov
बाँसवाड़ा। कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने मंगलवार को मुनि पूज्य सागरजी का आशीर्वाद लिया।
मुनि पूज्य सागर जी का बुधवार को बाँसवाड़ा में प्रवेश की संभावना है। इससे पूर्व मुनि का गढ़ी में प्रवेश हुआ। जहाँ पूर्व जिला प्रमुख पवन रोकड़िया निवास पर मुनि विश्राम पर रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मालवीया भी पहुँचे और मुनि का आर्शीवाद लिया। मुनि ने मालवीया को अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने का आशीर्वाद देते हुए वागड़ विकास पर चर्चा की।
इस दौरान सुदेश रोकड़िया, नयनबाला रोकड़िया, भूषण पाठक, दीपाली रोकड़िया, हर्षित शाह, जितुभाई, पार्षद अहमद अनवर, गोविंद भगोरा, चमन नायक, मनीष सहित समाजजन मौजूद रहे। इस अवसर पर भीलूड़ा समाज द्वारा भी मंत्री महोदय का स्वागत किया गया ।
Please follow and like us:
Give a Reply