शोक संदेश
प्रिय श्री हेमन्त जी
आपके पिताजी श्री विजेन्द्र जी सेठ के देवलोकगमन का समाचार सुनकर दुःख हुआ।
संसार में जिसका जन्म हुआ है, उसका जाना भी निश्चित है, लेकिन विजेन्द्र जी जैसे धार्मिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक व्यक्तित्व का चला जाना समाज और हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।
श्री विजेन्द्र जी एक सुधि श्रावक और समाज सेवा के लिए समर्पित धर्मपरायण व्यक्ति थे।
उन्होंने अपने परिवार को भी सदैव धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और हर सदस्य में सुसंस्कारों का बीजारोपण किया। वे समाज और श्रावकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
वे भले ही शारीरिक रूप से इस संसार से चले गए हों, लेकिन उनके द्वारा किए गए सद्कर्मों और परोपकार से वे सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगे।
मैं परमपिता परमेश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और सभी परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं।
अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज
श्री हेमन्त सेठ,
बांसवाड़ा
Give a Reply