दिगम्बर जैन समाज, भीलूड़ा
आशीर्वाद
सौभाग्यशाली हैं आप सब कि आपका निवास स्थान ऐसी पुण्य धरा पर है, जहां मूलनायक भगवान शांतिनाथ का अतिप्राचीन मंदिर है। यह हमारे पुण्य का ही प्रतिफल होता है कि हमें ऐसे अतिशयकारी प्रभु के दर्शन का नित्य लाभ मिलता है, जो हमारे कर्म बंध से मुक्ति में सहायक है।
बहुत ही शुभ अवसर है कि आज भगवान शांतिनाथ का जन्म कल्याणक है। आप यह महोत्सव बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। समाज के वरिष्ठजन, युवा, बच्चे बड़े उत्साह से इस आयोजन में भाग लेते हैं।
यह मंगल अवसर हमें प्रेरणा देता है कि भगवान शांतिनाथ के जीवन चरित्र का स्मरण करते हुए हम स्वयं को त्याग, तप, सयंम के मार्ग पर आगे बढ़ाएं और समाज एकजुट होकर सामाजिक एवं आध्यात्मिक उत्थान के साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी प्रतिभा को सामने लाने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें। चाहे वह प्रतिभा, धार्मिक, सामाजिक, शिक्षा, व्यपार या अन्य किसी भी क्षेत्र से हो। आप कुछ ऐसा अभियान इस शुभ दिवस से शुरू करें जिससे युवा तीर्थंकर प्रभु की आराधना, अभिषेक, पूजन आदि से जुड़ सकें।
भीलूड़ा नगर मेरी दीक्षा स्थली होने से मेरा जन्मस्थान भी है, इसलिए मुझे लगता है कि यह आयोजन आप सबके मन को निर्मल और पवित्र करे। आप जीवन में पुण्य का अर्जन करें।
आप सब का सौभाग्य है कि इस बार आप को इस कार्यक्रम में मुनि श्री शिवानंदन जी, मुनि श्री प्रशमानंदन जी का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। दोनों मुनि सहज और सरल हैं। सकल समाज इनके ज्ञान का लाभ लेंगे ऐसी आशा करता हूं ।
अन्तर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज
Give a Reply