किशनगढ़ । अंतर्मुखी सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष और अंतर्मुखी परिवार के कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बैद का नागरीदास कला संस्थान द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया। यह सम्मान पूज्य श्री श्री जयकृष्ण देवाचार्य जी पीठाधीश्वर निम्बार्कपीठ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, संस्था के संस्थापक गोविन्द पाटोदिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दमयंती परमार, समाजसेवी विजय सिंह जामड, लेखिका श्रीमती कंचन देवी भट्टड़, सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र महणोत, राहुल गंगवाल प्रवक्ता पुलक मंच, युवा विकास पाटनी, माहेश्वरी महासभा के रमेशचंद छापरवाल, राधेश्याम जोशी अध्यक्ष विहिप नावा नागौर जोन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन काँचरिया पीठ पर देवाचार्य जी के सानिध्य में किया गया।गौरतलब है कि नागरीदास कला संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष समाजसेवा, साहित्य, पत्रकारिता, गौ सेवा, योग, पर्यावरण एवं रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है।बैद का इससे पहले भी बीते गणतंत्र दिवस पर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उप जिला कलेक्टर द्वारा उपखण्ड स्तर पर सम्मान किया गया था।बैद वर्तमान में अनेक संस्थाओं में मुख्य पद पर आसीन रहते हुए सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को सम्पादित कर रहे हैं, जिनमें श्री बालाजी मेला महोत्सव कमेटी के विगत 9 वर्ष से मुख्य संयोजक का पद भार संभालते हुए जिले के सबसे बड़े बालाजी मेले पर कमेटी के माध्यम से साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इसके अलावा वह अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, पुलक मंच किशनगढ़ के अध्यक्ष, श्रीफल न्यूज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री किशनगढ़ सर्राफा संघ के मंत्री, श्री किशनगढ़ प्रोपर्टी डीलर एवं कॉलोनाइजर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, जैन महासभा के युवा संयोजक के साथ अनेक संस्थाओं में सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
05
Jan
Give a Reply