01
Jan
उदयपुर। अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज से जुड़े किशनगढ़ निवासी राजकुमार चौधरी, पिंकी बाकलीवाल, और निधि बाकलीवाल ने नए साल की शुरुआत पर उदयपुर जाकर गुरुदेव से आशीर्वाद लिया और गुरुदेव के सानिध्य में हवन किया। इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा कि जो श्रावक नए साल की शुरुआत अरिहंत, भगवान और गुरु के सानिध्य में करता है, वह पुण्यात्मा जीव होता है। किसी भी नए काम की शुरुआत में इनके आशीर्वाद का बहुत अधिक महत्व है। वर्ष के शुरू में ही इनका आशीर्वाद मिले तो वर्ष पर्यन्त सुकार्य होते चले जाए हैं। इस अवसर पर गुरु भक्तों ने मुनि श्री को शास्त्र भेंट किए।
Please follow and like us:
Give a Reply