उदयपुर। कोरोना वायरस का कोहराम पूरे देश में है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जनता कफ्र्यू की अपील की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने आमजन से यह भी आह्वान किया है कि वे बेवजह खाद्य सामग्री का संग्रह नहीं करें। लेकिन, आशंकित आमजन की ओर से खाद्य सामग्री का स्टॉक किया जा रहा है। एेसे में क्यों न केन्द्र व राज्य सरकार आमजन को यह आश्वस्त करें कि खाद्यान्न का संकट होने पर वे उनके लिए व्यवस्था करवाएंगे। बकायदा इसके लिए एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी करें। यह कहना है अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज का। बकौल पूज्य सागर महाराज सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के तहत प्रशासन हेल्पलाइन नम्बर तो जारी कर रहा है लेकिन उसमें इस बात का आश्वासन कहीं नहीं है कि आपात स्थिति में खाने-पीने का सामान प्रशासन मुहैया करवाएगा। अगर इस तरह का आश्वासन मिल जाए तो आमजन अनावश्यक संग्रहण से बचेगा। अभी हालात यह है कि सब्जी से लेकर अन्य खाद्य सामग्री महंगे दामों पर मिल रही है। जनता के साथ लूटपाट हो रही है। मुनि पूज्य सागर ने आमजन से यह भी आह्वान किया है कि वे सब्जियों को भी अच्छी तरह से साफ कर व धोकर उपयोग में लें क्योंकि वायरस इससे भी आ सकता है।
21
Mar
Give a Reply