जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का विकास जरूरी- अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज
उदयपुर। अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में अशोक नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बीते 16 जनवरी को अजित मानावत ने अपना जन्मदिन मनाया। मानावत ने सब से पहले भगवान का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा की और उसके बाद मुनि श्री से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अजित मानावत ने कहा कि उन्हें मुनि श्री से जुड़े सात महीने हो गए हैं। इन सात महीनों में मुनि श्री से असीम स्नेह और आशीर्वाद मिला है। मानावत ने बताया कि उन्हें धर्म के संस्कार पिता से मिले हैं। ये परिवार के संस्कार हैं कि उन्हें मुनियों की सेवा और धर्म के कार्य करने का लाभ मिलता है।
इस अवसर पर मुनि श्री ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का विकास हो और आप इसी प्रकार धर्म का पालन करते हुए संतों की सेवा में अपना जीवन व्यतीत करें। दया और करुणा के कार्य भी आप अपने हाथों से करें, यही आपको मंगल आशीर्वाद है। मुनि श्री ने मानावत को शास्त्र देकर स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी।
Give a Reply