मिलता रहे सदा आशीर्वाद

label_importantकृतज्ञता

मुनि श्री पूज्य सागर जी के सान्निध्य में आनंद का अहसास हुआ है। मुनि श्री का स्वभाव बहुत ही सरल है। जब भी प्रवचन देते हैं तो सहज और निर्मल भाव से बोलते हैं। मुझे इनसे जुड़े हुए दो महीने हो गए। एक रोज भी इनके दर्शन न करूं तो ऐसा लगता है कि आज कुछ महत्वपूर्ण छूट गया है। पूज्य सागर जी के आशीर्वाद से हम अपने आपको को गौरवान्वित महसूस करते हैं। मुनि श्री के आशीर्वाद से मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर हुए। अब तो भगवान से यही प्रार्थना है कि इनका आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहे। ये जहां भी जाएंगे, मैं साल में कम से कम एक बार तो इनके दर्शन को वहां जाऊंगा ही।

राजेश-सपना कोठारी

किशनगढ़

Related Posts

Menu