प्रेक्टिकल संत हैं मुनि पूज्य सागर

label_importantकृतज्ञता

मुनि पूज्य सागर जी महाराज ने चातुर्मास के दौरान किशनगढ़ में धर्म प्रभावना की। मेरी नजर में वह एक प्रेक्टिकल संत हैं, जो सभी को अच्छे व्यवहार, अच्छे जीवन और अच्छे संस्कार के लिए प्रेरित करते हैं। चाहे वह जैन हो फिर अजैन, हर कोई उनसे प्रभावित हो जाता है। मुझे कई बार उनके प्रवचन सुनने का अवसर मिला और मैंने हर बार यही पाया कि आधुनिक युग में रूढ़िवादिता से परे कोई सरलता से जीवन जीने का तरीका बता सकता है तो वो केवल मुनि पूज्य सागर महाराज ही हैं। मुनि श्री का आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे और उनका स्नेह मुझ पर सदैव बरसता रही, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

भागीरथ चौधरी

पूर्व िवधायक, किशनगढ़

Related Posts

Menu