05
Jun
बच्चों, पद्मपुराण के पर्व 88 में राम ने अन्य राजाओं को कौन- कौन सा देश राज्य करने के लिए दिया था, उसके बारे में जानते हैं-
राम और लक्ष्मण का राज्याभिषेक होने के बाद राम ने विभीषण के लिए त्रिकूटाच के शिखर का, वानर-वंशियों के राजा सुग्रीव को किष्कन्ध पर्वत का, हनुमान को श्रीपर्वत का, राजा विराधित के लिए उसकी वंश परम्परा से सेवित श्रीपुर नगर का और नल तथा नील के लिए महासागर की तरंगों से चुम्बित अनेक कौतुकों को धारण करने वाले, किष्किंधपुर का विशाल साम्राज्य दिया। भामण्डल को विजयार्थ पर्वत के दक्षिण में स्थित रातनूपुर नगर नामक प्रसिद्ध स्थान में उग्र विद्याधरों को नमीभूत करने वाला राज्य दिया। रत्नजटी को देवोपगीत नगर का राजा बनाया। अन्य शेष लोग भी यथायोग्य देशों के स्वामी बनाए गए।
अनंत सागर
पाठशाला
5 जून 2021, शनिवार
भीलूड़ा (राज.)
Give a Reply