उदयपुर । श्रीफल फाउंडेशन ट्रस्ट ने अब इच्छुक और जरूरतमंद व्यक्ति (जिन्हें काम की आवश्यकता है ) को आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू किया है। योजना के तहत व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुरूप स्वरोजगार के लिए पैसे का भी सहयोग किया जाएगा। ताकि व्यक्ति बेरोजगार ना रहे और ट्रस्ट से मिले पैसे से वह उपयुक्त रोजगार शुरू कर सके। रोजगार प्राप्त कर वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। अन्तर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में भगवान आदिनाथ इच्छुक योजना का 14 जनवरी, 2020 से शुभारम्भ किया गया। युवक मनोज ने योजना के तहत ट्रस्ट से स्वरोजगार और परिवार के लिए आर्थिक सहयोग मांगा। इस पर मनोज को घर में उपयोग आने वाली वस्तुएं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिए गए। ट्रस्ट के राजेश शाह ने बताया कि ट्रस्ट के उद्देश्य केवल साधु संतों का आशीर्वाद बना रहे और लघु उद्योग को बढ़ावा मिले और जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रोजगार मिल सके। ट्रस्ट के रोशन चित्तौड़ा और अजित मानावत ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है लेकिन पैसे की कमी के कारण रोजगार शुरू नही कर पा रहे हो, उन्हें ट्रस्ट की ओर से आर्थिक सहयोग किया जाएगा।
# मै रोजगार को लेकर काफी परेशान था। श्रीफल फाउंडेशन ने मुझे व्यापार करने के लिए जरूरी सामान दिया है। आवश्यक सामान मिलने पर मुझे हिम्मत मिली है और मेरा आत्मबल भी बढ़ा। अब मैने व्यापार शुरू कर दिया है। मैं और मेरा परिवार हमेशा श्रीफल फाउण्डेशन का आभारी रहेगा।-मनोज ( इच्छुक )
16
Jan
Give a Reply