शनि ग्रह का प्रवेश मकर राशि में आगामी 24 जनवरी को होने जा रहा है। इसके बाद वर्ष 2020 से वर्ष 2022 की शुरुआत तक शनि ग्रह मकर राशि में ही गोचर करेंगे। वहीं इस साल के 11 मई को शनि मकर राशि में ही वक्री होकर गोचर करेंगे। इसके बाद इसी साल ही 29 सितंबर को शनि मार्गी होकर मकर राशि में गोचर करेंगे।
शनि की स्व राशि मकर राशि है। देखा जाए तो 30 साल बाद शनि एक तरह से अपने घर पर आ रहे हैं। यही वजह से यह गोचर विशेष रूप से प्रभावी सिद्ध होगा। सभी राशियों के जातकों के लिए शनि का गोचर अलग-अलग फल लेकर आएगा।
मेष राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर उनके दसवें भाव पर हो रहा है।
-यह गोचर जातकों के काम को प्रभावित करेगा।
-जातक इस समय यात्रा भी कर सकते हैं।
-जातकों की मुलाकात ऐसे लोगों से होंगी, जो उनके काम-काज के लिए फायदेमंद रहेंगे।
-करियर या नौकरी में कुछ चिंता रह सकती है। हालांकि इस चिंता के बीच कुछ नए काम हो सकते हैं।
-जीवनसाथी से रिश्ते में तनाव आ सकता है।
-जीवन में संबंधों से ज्यादा पैसों को अहमियत देने पर जातक तनाव में रह सकते हैं।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
वृषभ राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर नवम भाव में होगा।
-इस राशि के लोगों के लिए गुरु भाग्य और कर्म के स्वामी हैं।
-जातकों के लिए यह गोचर अच्छा है और नए बदलाव, नए कार्यों और नीतियों को लाएगा।
-जिन कामों के बारे में जातक लंबे समय से सोच रहे थे, वे अब पूरे होते दिखाई देंगे।
-हालांकि भाग्य का अधिक फल मिलना था लेकिन कुछ कारणों से वह नहीं मिल पाएगा। ऐसे में भी जातक लेकिन हिम्मत न हारें।
-निकट संबंधियों के बीच कुछ विरोध हो सकता है लेकिन जातक अपना धैर्य न खोएं। परिस्थितियां शीघ्र ही अनुकूल हो जाएंगी।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
मिथुन राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर आठवें भाव में आरंभ होगा।
-मिथुन राशि वालों के लिए शनि नवम और अष्टम भाव के स्वामी हैं।
-किसी कारणवश जातकों के चले आ रहे कामों में देरी हो सकती है।
-किसी की चुगली करने से आपको परेशानी हो सकती है।
-आपको पूरी सजगता और तत्परता के साथ अपने काम निपटाने होंगे।
-किसी और पर निर्भर रहना छोड़ें, वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
-पारिवारिक संपत्ति मिलने से धनलाभ हो सकता है।
-चूंकि आपकी राशि में शनि की ढैय्या है, इसके आप तनाव का शिकार होंगे।
-आप अपनी नौकरी बदल सकते हैं।
-परिजनों के बीच किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो सकता है और आप किसी बीमारी से परेशान भी रह सकते हैं।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
कर्क राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर सातवें भाव में होगा।
-काम काज और परिवार से जुड़े किसी कारण की वजह से आपको तनाव हो सकता है।
-हो सकता है कि आपके भीतर काम को टालने और आलस की प्रवृत्ति बढ़ जाए।
-जीवनसाथी से संबंध थोड़े बिगड़ सकते हैं।
-अगर आप विवाह योग्य है और विवाह करना चाहते हैं तो जीवनसाथी की तलाश का यह समय उपयुक्त है।
-इस समय आपको गुस्सा अधिक आएगा।
-आपके अधिकारी आपसे सहयोग करेंगे लेकिन आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाएंगे।
-दफ्तर में साथ काम करने वालों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं।
-हालांकि शनि का ताम्र पाया होने पर लाभ के कुछ अच्छे अवसर इस राशि के जातकों को प्राप्त होंगे।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
सिंह राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर छठे भाव में होगा ।
-इस राशि के जातकों को अपने विरोधियों का सामना करने की भरपूर शक्ति प्राप्त होगी और जातक उन्हें मात देने में भी सफल होंगे।
-कोई बीमारी परेशान कर सकती है।
-परिजनों से चल रहे किसी विवाद का अंत होगा और आपकी बात मानी जाएगी।
-अपने उच्च अधिकारी से आपका किसी तरह का विवाद हो सकता है।
-कोई भी कठिनाई आने पर आप हिम्मत न हारें, जीत आपकी ही होगी।
-आप कहीं की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान आपका काफी पैसा खर्च होगा।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
कन्या राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर पांचवें भाव में होगा।
-आपके जीवन में नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है।
-कुछ नए दोस्त बन सकते हैं और पुराने दोस्तों से संबंध खराब हो सकते हैं।
-जो जातक पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें कठिन परिश्रम करना होगा।
-जो छात्र विदेश में या घर से कहीं और जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें कठिन परिश्रम करना शुरू करना होगा।
-प्रेम संबंधों में हल्का तनाव दिखाई देगा लेकिन आप रिश्ता न तोड़ें, जल्द ही स्थिरता आएगी।
-माता-पिता बच्चों को लेकर जागरूक रहेंगे।
-संतान सुख से वंचित दंपतियों के आंगन में किलकारी गूंज सकती है।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
तुला राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर चौथे भाव में होगा।
-शनि की ढैय्या का बहुत ज्यादा असर इस राशि के जातकों पर पड़ेगा।
-शनि का पाया लोहा होने से रुपए-पैसे के मामले में भी परेशानी उठानी पड़ेगी।
-परिजनों की तरफ कोई मानसिक तनाव मिलेगा, जो समय के साथ बढ़ेगा।
-कुछ कामों आप न चाहते हुए तनाव झेलेंगे।
-अगर आप कुछ नया काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन इसमें होने वाले खर्च के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहें।
-मेहमानों और आने-जाने वालों का तांता घर में लगा रहेगा।
-अचानक मिली कोई अच्छी खबर आपको सुखद लगेगी।
-दोस्त आपकी मदद करेंगे। यह मदद आपको हर परेशानी से निकालेगी और आप जीवन में आगे बढ़ेंगे।
-प्रेम संबंध बनाए रखने के लिए आपको थोड़ा झुक कर चलना होगा।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
वृश्चिक राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर तीसरे भाव पर होगा।
-आपके भीतर आलस रहेगा लेकिन मन में उस काम को पूरा करने का भाव रहेगा।
-किसी भी काम की शुरुआत अच्छे तरीके से होगी।
-आप अपने माता-पिता को किसी तीर्थ या अन्य यात्रा पर ले जा सकते हैं।
-प्रेम संबंध में विफलता मिल सकती है लेकिन नए दोस्त खूब बनेंगे।
-जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं,उनका पढ़ाई करने में आलस परेशानी का कारण बनेगा।
-कामकाज में पैसों की कमी नहीं रहेगी। आपके मन में कई नई चीजें खरीदने की इच्छा पैदा होगी।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
धनु राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर दूसरे भाव पर होगा।
-शनि की साढे़साती का तीसरा चरण इस समय आपको देखने को मिलेगा।
-मानसिक तनाव थोड़ा कम होने से आपको राहत मिलेगी।
-आर्थिक लाभ होने से कुछ कर्ज चुकेंगे और कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे।
-अपने विरोधियों से सावधान रहें, वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
-कोई दुर्घटना या चोट स्वास्थ्य संंबंधी परेशानी पैदा कर सकती है।
-आप लंबी दूरी की कोई यात्रा कर सकते हैं।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
मकर राशि
-शनि का यह गोचर आपके जीवन में भागदौड़ बढ़ा देगा।
-जिन कामों को करने की अभी आवश्यकता नहीं है, उनमें भी आपकी ऊर्जा खराब होगी।
-लोगों के साथ संंबंधों में थोड़ी दूरी आएगी।
-प्रेम संबंधों में आपका रुख थोड़ा कठोर रहेगा।
-जिद और सोच के चलते आप सबसे अलग-थलग महसूस करेंगे।
-इस राशि के जातकों के लिए शनि की साढे़साती का मध्य भाग है, जिससे आपको कुछ तनाव हो सकता है।
-अपने निकट संबंधियों से आपका विवाद हो सकता है।
-नई नौकरी करने और उसके सिलसिले में कहीं और जाने की भी संभावना है।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
कुम्भ राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर बारहवें स्थान पर होगा।
-समय अच्छा नहीं है, आपकी मेहनत व्यर्थ जाएगी और किसी से झगड़ा हो सकता है।
-आपके हर समय गुस्से में रहने की आशंका बढ़ेगी।
-पैसा आपके पास नहीं टिकेगा, जो आएगा वो खर्च हो जाएगा।
-अगर आपका कोई मामला अदालत में चल रहा है तो वह भी अपने अंजाम तक पहुंचेगा।
-बहुत ज्यादा जोखिम उठाने से बचें, नुकसान हो सकता है।
-किसी तरह की चोट लगने से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
-आपके दुश्मनों को आपसे मुंह की खानी पड़ेगी।
-किसी तीर्थ स्थान की यात्रा का योग है। आप अपने गुरु से मिल सकते हैं।
-प्रेम संबंधों में किसी तीसरे का परेशानी बढ़ाएगा।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज
www.shreephalnews.com
मीन राशि
-इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर एकादश भाव में होगा।
-आपको जीवन में अच्छा लाभ मिल सकता है।
-कोई व्यक्ति अचानक से आकर आपको अचंभित करेगा।
-प्रेम संबंध उज्ज्वल नहीं रहेंगे। आपको कुछ खिंचाव का अनुभव होगा।
-आमोद-प्रमोद के लिए दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। कुछ जगहों पर आपको लाभ भी होगा।
-अपनी बातें दूसरों को बताने से बचें।
-कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है।
-पारिवारिक संपत्ति को लेकर किसी तरह का विवाद हो सकता है।
-बच्चों की ओर कोई खुशी आपको मिलेगी।
उपाय – आप अपने गुरुजनों से पूछें।
प्रस्तुति – श्रीफल न्यूज www.shreephalnews.com
Give a Reply