शोक संदेश
प्रिय श्री विनोद पगारिया जी
आपकी माता जी श्रीमती भगवती देवी के देवलोकगमन का समाचार सुनकर दुःख हुआ।
संसार में जिसका जन्म हुआ है, उसका जाना भी निश्चित है, लेकिन भगवती देवी जैसी धार्मिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक व्यक्तित्व का चला जाना समाज और हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रीमती भगवती जी समाज सेवा के लिए समर्पित धर्मपरायण महिला थीं।
उन्होंने अपने परिवार को भी सदैव धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और हर सदस्य में सुसंस्कारों का बीजारोपण किया।
वे भले ही शारीरिक रूप से इस संसार से चली गई हों, लेकिन उनके द्वारा किए गए सद्कर्मों और परोपकार से वे सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगी।
मैं परमपिता परमेश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और सभी परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं।
अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज
Give a Reply