मोहता, जैन, माली, चौधरी, पुखराज, झा होंगे सम्मानित
-उदयपुर के श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (कांच मंदिर) में होगा समारोह
जयपुर/ उदयपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य और समर्पित योगदान के लिए धार्मिक श्रीफल परिवार ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होना वाला प्रतिष्ठित श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार समारोह आगामी 29 सितंबर को उदयपुर स्थित श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर(कांच मंदिर) में होगा। धार्मिक श्रीफल परिवार ट्रस्ट के संस्थापक अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज ने श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि समारोह में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे देश के छह वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर लेखक और आकाशवाणी के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, बीकानेर के रविदत्त मोहता, दैनिक भास्कर उज्जैन के संपादक राजेश माली, राजस्थान पत्रिका के उप समाचार संपादक विकास जैन, जयपुर, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार सचिन चौधरी, न्यूज 18 नेटवर्क के वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार पुखराज, हैदराबाद और नवोत्थान पत्रिका, नई दिल्ली के संपादक ब्रजेश कुमार झा को पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीफल पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2009 से हुई, जिसके तहत अब तक 48 पत्रकारों को सम्मानित किया जा चुका है। वहीं इस बार श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार समारोह का आयोजन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर(कांच मंदिर) के सौजन्य से होगा।
Give a Reply